कोरोना वायरस से संक्रमितों के इलाज

इलाज में जुटे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को भी कोरोना संक्रमण का भय सताने लगा है। वजह यह है कि अस्पतालों के सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई और देख-रेख के बावजूद दिन पर दिन चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। अस्पताल प्रबंधनों से लेकर सरकार तक सैनिटाइजर, भोजन और दवाएं तो उपलब्ध करा रहे हैं, लेकिन उन्हें मरीजों तक मेडिकल स्टाफ को ही पहुंचाना पड़ता है। बढ़ते खतरे के बीच डॉक्टर्स पर मरीजों को ठीक करने की जिम्मेदारी है, इसलिए अब कई अस्पतालों में रोबोट की मदद ली गई है। दुनियाभर में ये रोबोट कई तरह के काम कर रहे हैं। अस्पताल में मरीजों को सही समय पर दवाएं मिलें, इसके लिए दवा देने वाला रोबोट बनाया गया है। यह रोबोट मेडिकल स्टाफ द्वारा दी गई दवा को निर्धारित जगह पर पहुंचाता है। डिलीवरी रोबोट एक साथ तीन लोगों का काम कर सकता है। अत्याधुनिक तकनीक से युक्त यह रोबोट आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उनके बिस्तर तक दवा से लेकर भोजन और जरूरत की वस्तुएं पहुंचा रहा है।