दूसरे राज्यों से आए लोग सावधानी बरतें, अपने घर में ही अलग रहें

वहीं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अभी तक 38 पीड़ितों की संख्या सामने आई है। जो लोग अभी अभी दूसरे राज्यों और प्रांतों से लौटकर आए हैं उन्हें एडवाइस किया गया है कि 15 दिन तक अपने घर पर ही रहें। बाहर ना निकलें।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से 1076 से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वह सभी बाहर से आए लोग घर में ही रहें। हम आपके माध्यम से भी यह अपील कर रहे हैं कि स्वास्थ्य विभाग की जो हेल्पलाइन 180018054 45 जरूर फोन करें और अगर उन्हें कुछ भी लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं। सांस फूल रही है या सुखी खांसी आ रही हो तो तुरंत जानकारी दें। 


प्रमुख सचिव ने कहा कि किसी को भी अगर अस्पताल तक पहुंचने में कोई समस्या है तो वह 108 नंबर सेवा डायल करें। उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा। अगर कोई गर्भवती महिला है तो 102 पर चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस कोविड19 से निपटने के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था कर रहे हैं। पहले सीएचसी स्तर पर जानकारी दी जाएगी फिर जिला अस्पताल स्तर पर पहुंचाया जाएगा फिर उसके बाद बड़े अस्पतालों में शिफ्ट कर उनको स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी।